Best 5 electric scooter in 2022 :भारत के 5 ऐसे दमदार स्कूटर।

 इस लेख में इंडिया के बेस्ट फाइव स्कूटर के बारे में जानकारी दी गई है इसमे सभी स्कूटर की प्राइस(कीमत) और इनके फीचर्स व इनकी क्षमता के बारे में बताया गया है आप सभी फाइव स्कूटर के बारे में पढकर इनमें compare कर सकते हैं तथा कौनसा scooter best है। 


 Ola s1 pro scooter -

 य़ह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की रेज देता है और टाॅप स्पीड 115 kmph तक पहुंच जाता है 3 sec में य़ह 0-40 km/h speed और 5 sec मे 0 से 60 km/h की स्पीड पर प्राप्त कर सकता है,


फीचर्स-

  • Ola s1 pro scooter price - 1,29,999 रुपये 
  • Battery charge time - 6.30 hours
  •  Max power - 8500
  •  Breaks - Disc brake system
  •   Reverse mode
  • Hill hold mode
  •  Keyless system
  • Top speed - 115 kmph 
  • Battery range - 181 km 


                                     

 

Ola s1 pro बेहतरीन स्टाइलिश लूक के साथ ही मल्टी कलर option मे उपलब्ध है इसमे digital बोर्ड के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है इसमे  सिक्योरिटी के लिए anti-theft alarm system और stand alarm व जियोफेंसिंग के साथ आता है इस scooter को इंडिया के रोड की स्थिति के अनुसार बनाया गया है यह खराब रोड, dusty रोड व flooded रोड पर आरामदायक रूप से चल सकता है 


Ola s1 pro को केसे खरीदें? (How to purchase ola s1 pro) 


सबसे पहले आप को ola app पर 500 रुपये में अपना स्कूटर book करना होगा। इसके बाद जब कंपनी site पर window खोलेगी इसमें आपको एडवांस में 20,000 रुपये जमा करने होगे। उसके बाद कंपनी ईमेल, SMS या कॉल से scooter की delivery date बता देगी ।



Ampere magnus Ex - 

                                      Magnus ex की ex - showroom price 72,000 रुपये है य़ह 15 पेसे /km की माइलेज देता है 3 साल में इसकी cost निकल जाती है इसकी टॉप स्पीड 55 km/h तथा य़ह 10 सेकंड में 0 से 55 km/h की स्पीड पर जा सकता है  detachable battery के कारण इसे आसानी से कई भी चार्ज कर सकते हैं बेटरी चार्जिंग time 5 से 6 घण्टे है इस scooter की रेंज 121 कीलोमीटर है! 


फीचर्स

  •  Speed - 55 km/h
  •  Range - 121 km 
  •  Battery - detachable, lithium (60v)
  •  Power - 1200 वाट 
  •  Tyre - tubeless टायर 
  •  Breaks - CBS 
  •   Anti theft alarm 
  • Remote keyless entry 
  • Charging time - 5 से 6 hours 


Magnus ex डिजिटल डैशबोर्ड के साथ आता है और USB चार्ज पोर्ट पर मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है 




Ather 450 X

                        य़ह इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 कीलोमीटर की रेंज देता है इसकी टॉप स्पीड 80 km/h तथा 0 से 40 km/h की स्पीड 3.35 सेकंड में पकड़ लेती है इसकी battery चार्ज टाइम 0 से 80 % य़ह 3 घंटे 35 मिनट में व full charge 5 घन्टे 45 मिनट हो जाता है 


फीचर्स

  • Ather 450 X की price - 138,006 रुपये (New Delhi ex showroom price) 
  • Power - 6 KW 

  • Breaks - two disc brake 

  • Tyre - tubeless tyre 

  • Top speed - 80km/h

  • Range/माइलेज - 116 km 

  • Battery type - लिथियम 

  • Reverse mode 

  • Water resistant 



Ather 450 x की कीमत new delhi में 138,006 रुपये है इसमें digital touch बोर्ड के साथ ही bluetooth कनेक्टिविटी से कॉल लेना, music सुन सकते हैं 


Ather 450 x को केसे खरीद सकते हैं? (How to purchase Ather 450 x) 


यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे पहले atherenergy से इस को book करना होता है इसे आप 2500 रुपये में बुक कर सकते हैं जो fully refund हो जाती हैं ।


बुक होने के बाद कंपनी ईमेल या एसएमएस से डिलीवरी डेट बता देता है उसके बाद नजदीकी डीलर से ले सकते हैं। 


Hero electric photon HX-

                                            य़ह स्कूटर किफायती दाम में उपलब्ध है इसकी कीमत 74,468 रुपये है इसकी अधिकतम स्पीड 45 km/h तथा य़ह 108 किलोमीटर की रेंज देता है इसकी battery चार्जिंग time 5 घंटे है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल की warranty मिलती है। 


फीचर्स

  •    Top speed - 45 km /h

  •    Range - 108 km /h

  •    Battery charge time - 5 hrs 

  •    Anti theft alarm 

  •    Break- disk brake, CBS 

  •    Remote lock 

  •    USB charger port 



Bajaj chetak urbane-

                                    बजाज चेतक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की price 1,38,992 रुपये रखी। इस स्कूटर की रेंज 85 से 95 किलोमीटर, एवं इसकी अधिकतम टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है य़ह 3800 वाट की पावर देता है इसकी बैटरी पावर 3 kwh तथा बैटरी चार्जिंग टाइम 5 hrs. है 



फीचर्स-

  • Range - 85 - 95 km

  • Power - 3800 w

  • Battery type - lithium ion 3 kwh 

  • Battery charge time - 5 घण्टे 

  • Breaks - CBS(combined breaking system), front disc brake, Rear drum brake 

  • Tyre - tubeless tyre 

  • Battery warranty - 3 year 

  • Motor warranty - 7 year 

  • USB port 

  • Reverse mode 

  • Mobile app connectivity 

  • GPS Navigation 

  • Anti theft alarm 

  • Geo fencing system 


Bajaj chetak electric scooter को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं तथा अपने नजदीकी डीलर या शोरूम पर संपर्क करके खरीदा जा सकता है 



यदि आपको को इस लेख से जानकारी मिली तथा आपको हमारा य़ह पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर करें।


Other-


Post a Comment

Previous Post Next Post