Zupee और jio के बीच हुई साझेदारी 2022
Zupee और jio के बीच हुई साझेदारी से zupee यूजर और जियो यूजर को फायदा होने वाला है भारत में बढ़ते गेमिंग उद्योग में zupee, jio के साथ मिलकर 450 मिलियन यूजर्स तक अपनी पहुंच बनाना चाहती हैं
भविष्य में 5जी के उपलब्ध होने पर 150 मिलियन से ज्यादा 5G स्मार्टफोन बाजार में आएंगे zupee इन के माध्यम से बाजार में अपनी पकड़ बना लेगा इस पार्टनरशिप से जिओ यूजर्स को zupee गेम्स के सभी उत्पाद मिलेंगे।
zupee ने अभी हाल ही में 102 मिलियन डॉलर की फंडिंग की है इसमें AJ capital, मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया, westcap group, orious venture और Nepean capital ने निवेश किया है।
Zupee के सीईओ दिलशेर सिंह ने कहा कि नई फंडिंग के साथ zupee न्यू प्रोडक्ट बाजार में लाएगा, भारत में अपने startup को और बढ़ाना एवं मनोरंजन से चेहरों पर मुस्कान लाना है
zupee भारत में दूरस्थ स्थानों तक zupee games की पहुँच बनाना चाहते है इसलिए जियो सबसे अच्छा भागीदार है
कंपनी ने कहा कि अभी भारत में 70 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं नई पूंजी और साझेदारी से भविष्य में zupee की पहुंच में और अधिक वृद्धि होगी।
zupee ने कहा कि वह 2022 में नए मनोरंजन के साधन पर काम करेगा भारतीय स्मार्टफोन का निर्यात 2020 - 2021 में 3. 6 बिलियन से बढ़कर 2025 - 26 में 55 बिलियन डॉलर होने की आशा है
Tags:
Articles