Sales funnel के बारे में जाने 2022 | what is sales funnel in hindi 2022

 Hello, दोस्तों हम इस पोस्ट में funnel से संबंधित basic जानकारी को जानेंगे जेसे funnel क्या होती है और केसे काम करती है - sales funnel से पहले हम देखते हैं

Funnel क्या होती है(what is funnel in hindi 2022) 



Funnel एक ऐसा action हे जिसमें किसी customer को opt पेज से salespage तक भेजा जाता है Funnel मे customer को बिना ध्यान भटकाए targeting पेज पर भेज सकते हैं।


    + What is sales funnel in                    hindi 2022 

   ➡  Sales funnel क्या हे और केसे काम करती है?

  

Sales funnel केसे बनाये और क्या है

किसी product (उत्पाद) को बेचने के लिए वेबसाइट पर एक ऐसी funnel का निर्माण करना जिससे ग्राहक उस फनल के द्वारा product पर पहुंचकर आसानी से खरीद सके।

funnel के उपयोग से product बेचने पर मुनाफा कई गुना तक बढ़ जाता है फनल में ग्राहक का ध्यान नहीं भटकता  और उसके सामने एक ही प्रोडक्ट ऑप्शन होता है जिससे Sales बढ़ जाती हैं।


➡ केसे funnel बना सकते हैं। (How to build funnel) 

  फनल बनाने में landing page ही मुख्य होता है तीन पेज funnel बहुत उपयोग होती हैं इसमें email collect कर customer को retargarting कर सकते हैं जिससे अधिकतम लाभ प्राप्त होता है।

° beginner, शुरुआत में groove funnel पर फ्री में basic Funnel बनाना सीख सकते हैं फनल बनाने में clickfunnels अत्यधिक फेमस है पर य़ह एक एक paid option है किन्तु यह सबसे बेस्ट tool है इसमें कई प्रकार की funnel बना सकते हैं।

आप WordPress मे भी elementor की सहायता से funnel create कर सकते हैं आप mailchimp का भी use कर सकते हैं free funnel बनाने में!


➡ Digital marketing funnel in hindi 2022 -

 
Digital marketing funnel, funnel क्या होती है

सबसे पहले marketer अपने product के बारे में aware  करते हैं product क्या है केसे काम करता है अब marketer कस्टमर से email या फोन नंबर collect करते हैं फिर email से उन्हें follow करते हैं

इसे एसे समझते हैं - जब marketer ने किसी प्रोडक्ट के बारे में aware किया इससे lead बनी। इससे कुछ Sales हुई फिर जिनसे email collect किया, 

मतलब उन्हें interest हे जिन्होंने first में purchase नहीं किया उन्हें email से follow up करके sales करवाईं जाती है।

माना हमने Google से या youtube से traffic अपने opt पेज पर भेजा गया, जिससे lead जनरेट हुई इसमें कुछ सेल हुई होगी। फिर ईमेल के जरिए बार बार अपने Sales पेज पर customer लाए इससे सेल बढ़ जाती है

माना हमने 10,000 lead बनायी अंत में इसके 100 sell हुई इसे ही डिजिटल मार्केटिंग Funnel कहते हैं!




   


   


Post a Comment

Previous Post Next Post