Curriculum शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा से हुई है, जिसका अर्थ होता है ' दौड़ का मैदान '
पाठ्यचर्या से अभिप्राय उस मार्ग से है, जिसके माध्यम से बालक शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करता हैं।
संकुचित अर्थ में पाठ्यचर्या के अंतर्गत विषयों के तथ्यों की सीमाएं निश्चित कर दी जाती हैं, अर्थात् पाठ्य - वस्तु को एक सूची के रूप में सीमित कर दिया जाता है।
इस विषय के संबंध में माध्यमिक शिक्षा आयोग का विचार है कि, "पाठ्यचर्या का अर्थ, केवल उन सैद्धान्तिक विषयों से नहीं है, जो स्कूल में परम्परागत रूप से पढाये जाते हैं,
इसमें अनुभवों की सम्पूर्णता भी सम्मिलित होती है, जिनको बालक, स्कूल कक्षा पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल के मैदान एव शिक्षक और छात्रों के अनगिनत अनौपचारिक संदर्भ से प्राप्त करता है।
Tags:
B. Ed