Personality development ke questions and answers
Personality ka विकास करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्तिव विकास करता है
-personality हमारे विचार, व्यवहार और आचरण को बेहतर तरीके से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक प्रदर्शित करना है,
Personality development से अभिप्राय है कि अपने व्यक्तित्व का विकास करना।
इसमें हम अपने व्यक्तित्व में कुछ स्किल add करते हैं जेसे - अपने बोलने का स्टाइल, अपने dress up होने का तरीका, अपने expression, fillings etc। य़ह सभी skills हमारे करिअर में बहुत महत्वपूर्ण हैं!
2. Personality development में communication skills kyo जरूरी है?
-यदि आप अपनी communication skills ko improve करते हैं तो आप अपनी बात किसी को आसानी से समझा सकते हैं और वो आपकी पर्सनैलिटी से इम्प्रेस होते हैं,
अपनी speech ko बेहतर करके अपने message के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं। communication skills, personality development का ही part हैं!
3. अपनी personality को केसे improve करे?
-अगर हमे अपनी personality को बेहतर बनाना है तो हमे स्वयं पर work करना पड़ेगा। हमे सबसे पहले self observe करना पड़ेगा और देखना पड़ेगा,
कि हमारी Personality मे किस तरह की कमियां हैं जेसे हमे बोलने मे दिक्कत हे या public में जाने मिलने बोलने से डर लगता है या पब्लिक मे nervous हो जाते हैं।
इन्हें कम करने के लिए हमे सबसे पहले आत्म विश्वास को बढ़ाना चाहिए और body language को improve करे।हम अपने से बेहतर व्यक्तित्व वाले लोगों से बातचीत और time spend करके स्वयं की पर्सनैलिटी improve कर सकते हैं!
4. Personlity develop के लिए shyness को केसे खत्म करें?
-अपने व्यक्तित्व में shyness के अनेक कारण होते हैं जिससे हमारी image हमारे आस-पास के वातावरण में shyness ki बन जाती है, इसे दूर करने के लिए हमे नए जगह जहां हमारी कोई इमेज नहीं है,
वहाँ हमे full confidence के साथ strong image create करना चाहिए। जिससे धीरे-धीरे हमारी Personality se shyness कम हो जायेगी।
अगर हमे पता हे हमारी shyness किस वज़ह से हे तो हम उस कारण को fix करके shyness खत्म कर देगे!
5. Personality ko बेहतर करने के लिए अपनी आदतों में क्या बदलाव करना चाहिए?
हम अपनी daily आदतों में change ला कर personality strong कर सकते हैं। हम सबसे पहले जल्दी उठकर ईश्वर की preyer kr सकते हैं
जिससे हमारा confidence build hoga aur acha भाव महसूस होगा और yoga कर सकते हैं जिससे health ठीक रहेगी और कुछ नए skill सिखाना शुरू करना चाहिए, और daily books पढ़ने की आदत बनानी चाहिए।
जिससे knowledge मे इजाफा होगा और english speaking सीख सकते हैं जिससे Personality strong होगी। हम अपने बोलने और रहने के तरीके में बदलाव करके भी अपने व्यक्तित्व को बेहतर कर सकते हैं!
Tags:
Articles